एक लाख के इनामी हनुमान पांडे (Hanuman Pandey) उर्फ़ राकेश पांडे (Rakesh Pandey) को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने रविवार सुबह मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया. हनुमान पांडेय के पिता बालदत्त पांडेय ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए है.बालदत्त पांडेय का कहना है कि उस पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं था. जिसका डिसीजन हो चुका है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर क्यों किया गया. कोई निजी दुश्मनी की वजह से इस प्रकार का वारदात किया गया. पांडेय ने कहा कि क्या कोई निजी दुश्मनी की वजह से इस प्रकार मेरे बेटे हनुमान पांडेय की हत्या किया गया. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. (देखिए वीडियो) –
