उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कोविड-19, डेंगू व संचारी रोग अभियान के तहत जनपद के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने रविवार को कांशीराम आवासीय परिसर में सीएससी अकबरपुर के प्रभारी डॉ. आई.एच खान के नेतृत्व में पहुंची चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की टीम ने यहां के क्षेत्रीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनके रक्त का नमूना एकत्रित किया.इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को कोरोना तथा डेंगू बुखार से बचाव के टिप्स भी बताए.स्वास्थ्य परीक्षण टीम द्वारा 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ रक्त नमूना एकत्रित किया गया है तथा कॉलोनी साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए.इस मौके पर नरेंद्र तिवारी, संदीप कुमार, जयेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
जारीकर्ता सूचना विभाग…