उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विवेकानंद विद्यालय में बने तीन मतदेय स्थलों 104, 105, 106 के बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण के कार्य का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने संबंधित मतदान केंद्र पर जहां 3 बीएलओ व एक सुपरवाइजर उपस्थित मिले वही मतदाता सूचना नाम बढवाने वाले लोगो की उपस्थिति न मिलने के मामले मे एसडीएम दीपाली भार्गव को निर्देश दिये की इसका प्रचार प्रसार मिनादी का कार्य कराये. जिससे लोगो को जानकारी रहे जबकि बीएलओ को घर घर जाकर नाम बढवाने है इस ब्यवस्था को भी जिम्मेदारी से निभायी जाये। इस मौके पर उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के अभियान कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए,लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जारीकर्ता सूचना विभाग….