उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी की ओर से आज पूर्व रक्षामंत्री एवं सांसद मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिवस राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों तथा उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में भी समारोह पूर्वक मनाया गया।गरीबों में फल एवं भोजन बांटा गया।रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।शहर में कई स्थानों पर केक काटकर तथा लड्डू बांटकर जन्मदिन मनाया गया।समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में पण्डित जी द्वारा स्वस्ति वाचन के उपरांत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के दीर्घजीवन एवं स्वास्थ्य की शुभकामना की।
समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज प्रातः से ही कार्यकर्ताओं तथा नेताओं का हुजूम जुटना शुरू हो गया था।अपने प्रिय नेता के अभिनंदन में तमाम लोग पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार लाए थे।पार्टी कार्यालय के बाहर शिव सम्राट ब्रास बैण्ड की टीम बधाई गीत बजा रही थी तो संपेरे बीन की धुन निकाल रहे थे।भांगडा के साथ ढोल भी बज रहे थे। चारों और उल्लास का वातारण था।मुलायम सिंह यादव ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और आशीर्वाद दिया।उन्होंने दीपपर्व की भी बधाई दी और आग्रह किया कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए काम करें।अखिलेश यादव ने कहा लखनऊ में पार्टी कार्यालय समेत जहां भी नेता जी के चाहने वाले हैं, जन्मदिन मना रहे हैं, दीर्घायु की कामना कर रहे हैं उन सबको बधाई।नेता जी ने संघर्ष का तथा गांधी जी डाॅ. लोहिया, डाॅ.अम्बेडर के सिद्धांतो का जो रास्ता दिखाया है उसी से समाज में तरक्की खुशहाली आएगी।समाजवादी पार्टी उन्हीं के रास्ते पर चल रही है। हम सब उसके लिए कृतसंकल्प है।अखिलेश यादव ने नेता जी के स्वास्थ्य एवं दीर्घजीवन की कामना करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।उन्होंने कहा हमें समझदारी से अपनी जिम्मेदारी निभानी है। हम सभी कार्यकर्ता हैं। हमें एकजुटता से काम करना है। समाजवाद के सपनों को पूरा करना है।
