कानपुर,कृषि कानून को समाप्त कराने को लेकर किसानों की तरफ से हो रहे विरोध प्रदर्शन में अब किसानों को जहां अन्य राजनीतिक पार्टियों से समर्थन मिलना शुरू हो गया है तो वहीं अब आम लोग भी किसान के समर्थन में उतर आए हैं और किसानों के द्वारा 8 दिसंबर को किए जा रहे हैं भारत बंदी का लोक समर्थन कर रहे हैं जिसके चलते कानपुर में सर्व धर्म समाज के लोग ने किसानों को समर्थन देने का एलान कर दिया है।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्व धर्म के लोगों ने सड़कों पर उतर किसानों का समर्थन करते हुए सबसे पहले गोविन्द नगर के चावला चौराहा पर लोग एकत्र हुए और किसानों के समर्थन में नारे लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और नारेबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए नहीं उद्योगपतियों के लिए इस काले कानून को लायी है।तो वही देर शाम एक बार फिर सर्व धर्म के लोगों ने सिख धर्म के लोगों के साथ मोतीझील पार्क पर एकत्र होकर धरने पर बैठक सरकार के इस कानून का विरोध किये।इसके साथ ही किसानों द्वारा किये जा रहे विरोध का समर्थन किया गया और वहीं बढ़ते विरोध को देखते हुए पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया।
क्या बोले सर्व धर्म के लोग –
मोतीझील चौराहे पर बैठे सर्व धर्म के लोगों में से राजिंदर सिंह,राहुल कुमार और मोइन खान ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतारु होकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। अन्नदाताओं की परेशानी को देखते हुए कानपुर के सामाजिक संगठन से लेकर सभी धर्मों के लोग उनके साथ हैं और 8 दिसम्बर को भारत बंद के दौरान हम सभी सर्व धर्म केे आम लोग किसानों के साथ हैं।