up weather: भीषण गर्मी की बनी रहेगी स्थिति, इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत 

up weather: सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग और भारत मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि 19 व 20 जून से इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। 

मौसम विभाग के डॉ.यस.यन.सुनील पांडेय के  मुताबिक, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं लखनऊ का अधिकतम तापमान 46 डिग्री ,कानपुर का 45.2 डिग्री तक दर्ज किया गया। अभी तीन दिन कानपुर मंडल मैं इसी तरह का मौसम बने रहने की पूरी संभावना है। इस साथ ही दिन में बादलों के आने पर तापमान मैं गिरावट और रात के तापमान मैं बढ़ोतरी दर्ज होने के साथ सप्ताहांत उमस बढ़ने से हीट इंडेक्स 50 के ऊपर रहेंगे जो मानव स्वास्थ के लिए प्रतिकूल प्रभाव डाल सकने वाले बने रहने की भी संभावना है।

यूपी में 20 जून के बाद मॉनसून ले सकता है एंट्री – 

डॉ पांडेय की माने तो सीएसए युनिवर्सिटी मौसम विभाग और भारत मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून को यूपी में समय से आने के आसार बनने लगे हैं। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल से अगले चार से पांच दिनों में मॉनसून पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार होते हुए 20 जून तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों से दाखिल हो सकता है। यूपी में मॉनसून के दस्तक देते ही वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर और बलिया में बारिश हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पश्चिम यूपी की तरफ मॉनसून आ सकता है। माना जा रहा है कि 25 से 30 जून के बीच कानपुर मंडल और पश्चिम यूपी में भी बारिश पड़ सकती है। गाजियाबाद-नोएडा में भी 30 जून तक मॉनसून की बारिश के आसार हैं। फिलहाल ये तय है कि मॉनसून आने के बाद  यूपी के लोगों को भीषण हीट वेव से राहत मिलेगी। पिछले काफी दिनों से जिस तरह से यूपी पर गर्मी ने अपना कहर बरपाया है। उसे देखते हुए मॉनसून की आहट, कानपुर मंडल सहित यूपी के लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *