प्रयागराज। संगम नगरी में आस्था का महासंगम एक बार फिर सजने को तैयार है। माघ मेला 2026 का आगाज आगामी 3 जनवरी से होने जा रहा है, जो पूरे 44 दिनों तक चलेगा। प्रशासन ने मेले की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है और इस बार 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान लगाया गया है।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। पहली बार बड़ी संख्या में प्रशिक्षित गाइड तैनात किए जाएंगे, जो दर्शकों को संगम क्षेत्र, धार्मिक स्थलों और परंपराओं की जानकारी देने के साथ सुरक्षित आवागमन में भी मदद करेंगे।

मेला प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा, सफाई, पेयजल और परिवहन की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त कंपनियां, एनडीआरएफ की टीम और जल पुलिस को मोर्चे पर लगाया जाएगा।
मेले में कल्पवासियों के लिए टेंट सिटी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्थायी अस्पताल, फायर स्टेशन, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि इस बार माघ मेला पहले से अधिक सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से उन्नत रहेगा।







