यूपी में दिवाली जैसा माहौल,घर व मंदिरों में जलाए गए दीये,जमकर हुई आतिशबाजी

लखनऊ,
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद पूरे प्रदेश में दीपावली जैसा उल्लास नजर आ रहा है। जिसके चलते जहां आम लोगों ने अपने घरों पर दीप जल कर प्रभु श्री राम की वंदना करते हुए नजर आ रहे हैं और जगह-जगह पर मंदिरों के बाहर भक्तों का ताता लगा हुआ है। इस साथ ही आम लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

झालरों की रोशनी से रहे हैं जगमगा –

इस के साथ ही समस्त सरकारी कार्यालय पर रंग बिरंगी झालरों से सजाए गए हैं। सरकारी कार्यालय के बाहर का नजारा देखते ही बन रहा है। यहां पर मौजूद कर्मचारी एक दूसरे को दीपावली की तरह बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ-साथ सरकारी कार्यालय के परिसर में बने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

दिये से जगमगा उठे गांव –

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली,अमेठी इत्यादि जगहों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपनी-अपने घरों की छत पर दिए जल रखे हैं। जिसके चलते दिए की रोशनी से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र जगमगा उठे हैं और एक अद्भुत नजारा देखने को मिला रहा है। इस साथ ही घरों में दीपावली की भांति प्रभु श्री राम के भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। जगह-जगह पर जय श्री राम के नारे लग रहे हैं और बच्चे आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। हर तरफ बस एक ही शब्द सुनाई दे रहा है श्री राम, श्री राम, श्री राम शब्द से कानपुर देहात में चारों तरफ से सुनाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *