Firozabad Crime news : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज तहसील के अरांव थाने में तैनात दरोगा दिनेश मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह चंद्रपुरा के चौकी प्रभारी थे और दहेज हत्या के मामले की विवेचना करके बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में सुनसान इलाके में उन पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया। जिसके चलते गोली लगने से गंभीर हालत में उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। वही पुलिस की चार टीमें बदमाशों को दबोचने के लिए जुटी हैं।
थाना अराँव में तैनात उ0नि0 श्री दिनेश मिश्रा की कार्य सरकार से वापस लौटते समय रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्दन में गोली लगने पर ईलाज के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर पुलिस टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के सम्बन्ध में SSP FIROZABAD द्वारा दी गई बाइटः- pic.twitter.com/bJlgR5vRTN
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 3, 2023
