यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। साल 2023 की इस परीक्षा में कानपुर देहात में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के पद पर तैनात सुरभि श्रीवास्तव ने 56 वीं रैंक हासिल की है। वह मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली है।
कानपुर की रहने वाली है सुरभि –
कानपुर में रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव ने डीपीएस कल्याणपुर से 12वीं तक की पढ़ाई को पूरा किया था। इस बाद उन्होंने एचबीटीयू से बीटेक की पढ़ाई करी थी। 2019 में उन्होंने बीटेक पूरा कर लिया था। सुरभि श्रीवास्तव ने एक निजी कंपनी में काम करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। यूपीएससी की तैयारी के दौरान सुरभि का पीसीएस क्लियर हो गया था। जिसके चलते कानपुर देहात में 30 अक्टूबर 2023 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के पद पर सुरभि तैनाती मिली थी।
मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता की वजह से –
सुरभि श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि आज जो कुछ भी हूं मैं अपने माता-पिता की वजह से हूं। उन्होंने कहा की मेरे पहले प्रयास में नहीं हुआ था। मेरे माता-पिता ने लगातार प्रयास करते रहने के लिए कहा जिसके चलते आज मैने तीसरी प्रयास में 56 वीं रैंक हासिल करी है।