Kanpur Dehat Crime News: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में शनि मंदिर दर्शन को गईं चार किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और 48 घंटे के अंदर लापता किशोरियों को हरियाणा के बहादुरगढ़ जिला झज्जर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रसूलाबाद के कहिंजरी के मालपुरवा क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनें गांव के विद्यालय में कक्षा 10 व नौ में, जबकि अन्य दोनों एक गांव स्थित स्कूल में 10वीं में पढ़ती हैं। चारों मालपुरवा स्थित शनि मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर घर से निकली थीं। चारों किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने कहिंजरी चौकी में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। किशोरियों के लापता होने की जानकारी मिलते ही तत्काल खोजबीन के लिए टीम गठित कर दी गई थी। लगातार पुलिस टीम लापता किशोरियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि तलाश के दौरान कुछ कुछ तथ्य सामने आए थे। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने काम किया और लापता चारों किशोरियों को सकुशल हरियाणा के बहादुरगढ़ जिला झज्जर से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान रूरा निवासी युवक विपिन यादव को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चारों किशोरियों में से एक किशोरी की दोस्ती विपिन से थी। फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तक सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।