कानपुर देहात में 1 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद शासन के निर्देशों के तहत शनिवार (आज) से प्रारंभ हो गई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कुल 59 केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। इन केंद्रों पर पूरी व्यवस्था कर दी गई है, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो।
सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। यह खरीद 15 जून तक जारी रहेगी। जिला खाद्य विभाग ने सभी केंद्र प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को बिक्री के दौरान कोई कठिनाई न हो। केंद्रों पर पेयजल, छाया, शौचालय जैसे आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
59 केंद्रों में खाद्य विभाग के 16, पीसीएफ के 23, पीसीयू के 10, यूपीएसएस और भारतीय खाद्य निगम के पांच-पांच केंद्र शामिल हैं। अकबरपुर मंडी में खाद्य विभाग के दो और भारतीय खाद्य निगम के दो केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं, अकबरपुर और डेरापुर तहसील में केंद्रों की संख्या अधिक है, जबकि मैथा तहसील में केंद्रों की संख्या कम, केवल पांच है।इस व्यवस्था से किसानों को अपने उत्पाद बेचने में सुविधा होगी और वे सही मूल्य पर गेहूं की बिक्री कर सकेंगे।
Kanpur Dehat में गेहूं की खरीद शुरू, 59 केंद्रों पर हुई व्यवस्था
