शत्रु संपत्ति की अवैध बिक्री में आरोपित अधिवक्ता गिरफ्तार

Kanpur news: कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर अंतर्गत मावर गांव स्थित शत्रु संपत्ति के कूट रचित ढंग से दस्तावेज बनाकर बिक्री करने के मामले में आरोपित अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही अधिवक्ता की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही भोगनीपुर तहसील की कुछ अधिवक्ता ने गिरफ्तारी को लेकर विरोध किया। लेकिन पुलिस ने विरोध कर रहा है अधिवक्ताओं को शांत करते हुए आरोपित अधिवक्ता को जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि भोगनीपुर तहसील के मावर गांव के एजाज,सदरुल इस्लाम,उसकी पत्नी फरहाना व पुखरायां निवासी अधिवक्ता पुष्कल पराग दुबे ने मावर गांव स्थित शत्रु संपत्ति के फर्जी कागजात तैयार कराकर भूमि एजाज अहमद ने अपने नाम दर्ज करा ली थी। बाद में एजाज ने भूमि को सदरुल इस्लाम की पत्नी फरहाना को बेच दी थी। मामले में एजाज अहमद व फरहाना के वकील पुष्कल पराग दुबे की भूमिका रही थी।

वही मामले की जानकारी होने पर डीएम ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने व एंटी भूमाफिया की कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम भोगनीपुर को दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर मावर गांव के लेखपाल अनुज कुमार ने 5 अगस्त को आरोपितों के खिलाफ भोगनीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।मामले में तत्कालीन लेखपाल मोहित सचान को भी अभियुक्त बनाया गया था। जिसके बाद से भोगनीपुर तहसील के कुछ अधिवक्ता मुकदमे के विरोध में हड़ताल पर भी चल रहे थे।

वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित फरार चल रहा था। मुखबिर की खास सूचना पर अमरौधा चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने आरोपित पुष्कल पराग दुबे को पिपरी गांव के पास एक ढाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *