अपर्णा यादव की नाराजगी पर बेबी रानी मौर्य ने कहा – यह उनका निजी मामला है स्वयं फैसला लेने के लिए है स्वतंत्र

कानपुर देहात के अकबरपुर में एक दिवस के दौरे पर पहुंची कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के विषय में जानकारी दी। साथ ही एक वर्ष तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी के सदस्यों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंचाने की बात कही।

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपर्णा यादव की नाराजगी के सवाल पर कहा कि यह उनका निजी मामला है और इसमें वह स्वयं फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव से उनकी कोई भी बातचीत नहीं हुई है और यह उनका निजी मामला है। अपर्णा यादव खुद ही भाजपा में आई थीं, इसलिए पार्टी छोड़ने का फैसला भी उन्हें खुद ही लेना होगा।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन पर नाराजगी व्यक्त किए जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहां कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत है। लेकिन सरकार द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई भी सही है। जो अवैध रूप से कब्जा करके और बिना नक्शा पास मकान बनाएंगे और जमीनी पर जबरन कब्जा करेंगे तो उन पर कार्रवाई होनी ही है।

बुलडोजर एक्शन पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा किए गए तंज पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अपनी तानाशाही दिखा रहे हैं। वे अभी से सपने देख रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के जारी आंदोलन के सवाल पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कुछ तो उसमे विषय होगा उसको दूर करके प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों के हितों का ध्यान रखेगी और उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *