Kanpur Crime News:कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र में जोरावरपुर गांव में 200 रूपये के लेनदेन को लेकर युवक ने बड़े भाई की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि जोरावरपुर गांव निवासी श्यामबाबू कश्यप की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। उनकी पत्नी संतोषी देवी बेटे बाबू कश्यप और विशाल व तीन बेटियों के साथ रहती हैं। बाबू (32)और विशाल परिवार के साथ गांव में ठेके पर धान रोपाई करने गए थे। यहां पर मजदूरी के 200 रुपए को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
पत्नी पूनम ने बताया कि आसपास के लोगों ने हो रहे विवाद को शांत कराया। इस बाद पति कमरे में आराम करने के लिए चलेंगे। इस दौरान नाराज देवर विशाल ने पति के सिर व चेहरे पर ईट से वार करने शुरू कर दिए पति की चीख सुनकर वह उठी और बचाने का प्रयास किया लेकिन विशाल ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। जब तक घर के अन्य सदस्य उठते विशाल ने ईंट से कई प्रहार कर पति की हत्या कर दी।
वही घर के अंदर से चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त ईट व दुपट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया है।
बिल्हौर एसीपी आईपी सिंह ने बताया की मजदूरी के लेनदेन को लेकर घटना हुई है मामले में साक्ष्य एकत्र कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।