डीज़ल–पेट्रोल चोरी का गोरखधंधा बेनकाब,चार गिरफ्तार

कानपुर। बिल्हौर के लालपुर गांव में पिछले डेढ़ महीने से बेखौफ चल रहे डीज़ल–पेट्रोल चोरी और अवैध बिक्री के नेटवर्क का शनिवार शाम क्राइम ब्रांच और बिल्हौर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। संयुक्त टीम ने छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से दो टैंकर, चार बड़े ड्रम और करीब 1000 लीटर डीज़ल-पेट्रोल बरामद किया गया। गांव में लंबे समय से चल रही संदिग्ध गतिविधियों के बाद पुलिस को सफलता मिली है।

सूत्रों के अनुसार, लालपुर बाजार के भीतर बने एक हाते में देर रात तक टैंकरों का आना-जाना लगा रहता था। जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच के एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके, बिल्हौर एसीपी मंजय सिंह और इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से लगभग 700–800 लीटर डीज़ल और 100–200 लीटर पेट्रोल से भरे चार ड्रम के साथ चोरी में इस्तेमाल होने वाले दो टैंकर भी कब्जे में ले लिए।

छापे के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों—नानामऊ निवासी विनोद कुमार, कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के जरिया निवासी अशोक कुमार, छिबरामऊ के कल्यानपुर निवासी रामेंद्र सिंह और भोजीपुरा निवासी पप्पू—को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में पता चला कि यह गैंग पहले पनकी क्षेत्र में सक्रिय था। वहां पकड़े जाने के बाद इन लोगों ने अपनी गतिविधियां अलग-अलग इलाकों में फैलानी शुरू कर दीं और पिछले डेढ़ महीने से लालपुर को नया ठिकाना बना लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर/अपराध सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि लालपुर में डीज़ल–पेट्रोल चोरी की सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना बिल्हौर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम ने दो टैंकर, चार अभियुक्त और लगभग 1000 लीटर तेल बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क बांगरमऊ और आसपास के गांवों तक फैला हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे गिरोह की कड़ियां खंगाल रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *