Kanpur news: कानपुर में एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुटेरी दुल्हन ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही से शादी करके लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। वही सिपाही की तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में पुलिस लगातार लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रहे थे।
फर्जी इनकमटैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर ठगने वाली लुटेरी महिला को गिरफ्तार करने व अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त स्वरुपनगर द्वारा दी गयी बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/xyw2XxQWAN
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) October 8, 2023
बताते चलें कि कानपुर थाना नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने के मामले में कई नाम से पहचाने जाने वाली दुल्हन शिवांगी ऊर्फ पिंकी ऊर्फ सविता को गिरफ्तार किया है। पीड़ित सिपाही ने बताया कि शिवांगी से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2016 में हुई थी। कुछ समय बाद शिवांगी ने उससे लखनऊ ट्रांसफर होने की बात कही थी। 2017 में महिला कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में उससे मिलने भी आई थी।
इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी थी और कुछ समय के बाद शिवांगी ने शादी करने की इच्छा जताई थी। इस दौरान शादी की बातचीत करने के लिए उसके घर फर्जी भाई बनाकर एक युवक मदन को लेकर गई थी। सिपाही ने बताया कि वह शिवांगी की बातों में आ गया और वह जो कहती गई वह करता चला गया और उसने शादी से ठीक इंगेजमेंट में गाड़ी दिखाने की बात कही। कुछ समय बात बुकिंग के बाद पैमेंट में दिक्कत के नाम पर उसे से 8 लाख रुपये ले लिए थे। जिसके बाद दोनो ने 10 फरवरी 2021 को शादी कर ली थी।
सिपाही ने बताया कि जब उसने गाड़ी के बारे में पूछा तो वह गोल-गोल जवाब देने लगी तो उसे शक हुआ फिर उसने पता करने का प्रयास किया तो वह उसे छोड़कर चली गई। कुछ दिनों के बाद पता चला कि शिवांगी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। और उसका नाम शिवांगी नहीं बल्कि सविता है और वह कहीं पर भी कोई इनकम टैक्स अफसर भी नहीं है। सिपाही ने बताया कि ठगे जाने का एहसास होने पर उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कौशलेंद्र ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की गई तो महिला का फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।





