Kanpur Weather:उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल,जाने कब मिलेगी उमस से राहत

Kanpur Weather: उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कानपुर देहात, औरैया, जालौन, फतेहपुर में बारिश का दौर थम सा गया है। जहां बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन वही बारिश का दौर थमने के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर रखे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर समेत कानपुर देहात, औरैया, जालौन, फतेहपुर में आज बादलों की आवाजाही बनी हुई है। जिसके चलते हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। जिसके चलते आम लोगो को उमस भरी गर्मी परेशान करती रहेगी लेकिन वही 19 जुलाई के मध्य मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और बारिश होने की संभावना है।



सीएसए मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कानपुर में उसके आसपास के जिलों मे अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से -1.2 डिग्री कम था। वही न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से +2.3 डिग्री अधिक था। वहीं बुधवार को कानपुर छोड़कर अन्य जिलों में हल्की फुल्की बारिश भी होती रही।



सीएसए मौसम विभाग की माने तो मौसम में परिवर्तन की आवाजाही लगी रहेगी। अभी कुछ दिनों तक उमस आम लोगों को परेशान करती रहेगी। 19 जुलाई के मध्य तेज हवाओं के बीच हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। वही जुलाई के अंतिम सप्ताह में लोगों को उमस से भी राहत मिलने की संभावना है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *