MahaKumbh2025 : उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठी पहल की है। उन्होंने एक बहुभाषीय और AI-सक्षम चैटबॉट “कुंभ सहायक” लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को सरल और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। इस चैटबॉट का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को यात्रा, आवास, आकर्षण और टूर पैकेजों से जुड़ी जानकारी 11 भाषाओं में उपलब्ध कराना है।
कुंभ सहायक को श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें +91-8887847135 पर ‘नमस्ते’ भेजना होगा या chatbot.kumbh.up.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसके अतिरिक्त, यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के मोबाइल ऐप और kumbh.gov.in वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनजर, इस चैटबॉट को श्रद्धालुओं के लिए एक व्यक्तिगत सहायक के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी समय पर और बिना किसी कठिनाई के प्रदान करेगा। यह तकनीकी पहल न केवल श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि यह कुंभ के आयोजन को और भी सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। इस पहल से जुड़ने के लिए श्रद्धालु व्हाट्सएप या ऐप का उपयोग कर सकते हैं और महाकुंभ यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।