योगी सरकार का बड़ा कदम: उत्तर प्रदेश में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी 3 से 6 वर्ष के पंजीकृत बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन प्रातः पौष्टिक स्वल्पाहार दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य गंभीर तीव्र कुपोषण (सैम) से ग्रसित बच्चों की स्थिति में सुधार लाना और भविष्य की पीढ़ी को स्वस्थ बनाना है।

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा की और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जनपदों में टेक होम राशन (THR) की इकाइयां स्थापित की जाएं, जिससे लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण पोषण सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ डॉ. भीमराव आंबेडकर जीरो पॉवर्टी मिशन के अंतर्गत चिन्हित गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। साथ ही आकांक्षात्मक जनपदों और विकासखण्डों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस योजना के लिए विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र तैयार की जाए।

योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दूध, फल, पोषाहार आदि दिए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्टंटिंग, अंडरवेट और वेस्टिंग जैसे पोषण मानकों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण और बाल विकास विभाग के बीच मजबूत समन्वय जरूरी है।

इस पहल से न केवल बच्चों का शारीरिक विकास सुनिश्चित होगा, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त उत्तर प्रदेश की नींव भी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *