UP Weather:CSA ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में 24 घंटों में हो सकती है भारी वर्षा

UP Weather: कानपुर,कानपुर देहात सहित अन्य जिलों में बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है। जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को पिछले दो-तीन दिनों से पड़ रही भीषण उमस से राहत मिली है। वही मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में अगले 24 घंटों के बाद बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा /गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।


इन जिलों में जताई संभावना

सीएसए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में आगरा, औरैया, बदायूँ, बरेली, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशी नगर, मथुरा, शाहजहाँपुर, उन्नाव में बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

मूसलाधार बारिश के आसार


सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 16 जुलाई तक रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाएं प्रदेश की तरफ आ रही हैं। इससे बारिश के आसार बने रहेंगे। 13 जुलाई से फिर पूरे यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *