Kanpur News: विजिलेंस टीम ने एक बार फिर से सरकारी विभाग में घूसखोरी के मामले में कार्रवाई की है। इस बार केडीए के विक्रय सेल में तैनात बेलदार नीरज मल्होत्रा को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई कानपुर में विजिलेंस टीम ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार की है।
मामला यह है कि गुजैनी में एक ईडब्ल्यूएस कालोनी की रजिस्ट्री कराने के लिए केडीए के चक्कर लगाकर थक चुके आवंटी दीपेंद्र शुक्ला ने विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को बेलदार नीरज मल्होत्रा को घूस लेते हुए पकड़ लिया।
इस घटना के बाद केडीए कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया। बताया जा रहा है कि यह दूसरी बार है जब विजिलेंस टीम ने 24 घंटे के अंदर सरकारी विभाग में घूसखोरी के मामले में कार्रवाई की है। इससे पहले एसीबी बाबूपुरवा कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल शहनवाज खान को गिरफ्तार किया गया था।