माघ मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, योगी ने दिए कड़े निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में प्रस्तावित माघ मेला-2026 की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए सभी विभागों को 15 दिसंबर 2025 तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025 की तर्ज पर इस बार भी देश-दुनिया से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने गंगा में पर्याप्त जलप्रवाह बनाए रखने, घाटों की नियमित साफ-सफाई, और पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइटें लगाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि वह शहर और मेला क्षेत्र दोनों जगह आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। ठंड को देखते हुए नगर निगम को पर्याप्त मात्रा में सूखी लकड़ी उपलब्ध कराकर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

उन्होंने सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों की सफाई, टूटी सड़कों व फुटपाथों की मरम्मत, और स्नानार्थियों के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाने व बस चालकों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। रेलवे को भी मुख्य स्नान पर्वों के दौरान संभावित भीड़ के अनुरूप स्पेशल ट्रेनों, स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, तथा मेला प्रशासन से लगातार समन्वय रखने को कहा गया।

योगी ने बड़े हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर फेज-2 के शेष कार्यों को तेजी से पूरा कराने तथा किले की दीवारों की सफाई कराने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं को अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सेना और मेला प्रशासन को संयुक्त रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

पर्यटन विभाग को शहर के दर्शनीय स्थलों और महाकुंभ के दौरान हुए सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी देने के लिए जगह-जगह फ्लैक्स लगाने तथा पांडुलिपि व महाकुंभ प्रदर्शनी आयोजित करने को कहा गया। यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए अंतरजनपदीय व अंतर्राज्यीय समन्वय से ट्रैफिक प्लान बनाने पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र को पूरी तरह CCTV कैमरों से कवर, कैमरों को ICCCC से इंटीग्रेट, तथा ड्रोन निगरानी को बढ़ाया जाए। साथ ही NDRF-SDRF टीमों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा पुलिस बल को श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और मेला अधिकारी ऋषिराज ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *