Kanpur News:महापौर को आया गुस्सा,फिर हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग….

Kanpur News:कानपुर में रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते नगर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और लगातार क्षेत्र लोगो जलभराव की शिकायत महापौर प्रमिला पांडे से कर रहे थे। मंगलवार को अचानक जलभराव की शिकायत महापौर प्रमिला पांडे वसुंधरा विहार पहुंच गई। इस दौरान मौके पर जलभराव देखकर महापौर ने एनएचएआई और जल संस्थान के अधिकारियों को तलब कर जमकर फटकार लगाई।



बताते चलें कि गोवा गार्डेन,वसुंधरा कॉलोनी में रोड के निर्माण के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नाला टूट गया है। जिसके चलते जलभराव की समस्या से इलाके के लोग परेशान थे।मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी महापौर प्रमिला पांडे दी। वही स्थानीय लोगों की समस्या की जानकारी होते ही महापौर प्रमिला पांडे मौके पर पहुंची जहां पर चारों तरफ जलभराव के कारण महापौर प्रमिला पांडे ने गाड़ी से उतरकर स्कूटी से क्षेत्र का निरीक्षण करने लगी।जिसके बाद उन्होंने एनएचआई अधिकारियों और जल संस्थान के अभियंता को मौके पर ही तलब कर लिया और जमकर क्लास लगा दी।



इस दौरान महापौर ने जल संस्थान के अभियंता को तत्काल मोटर लगाकर नाले का पानी बाहर निकालने का निर्देश दिया साथ ही एन.एच.ए.आई.अधिकारियों को एक सप्ताह में टूटे नाले का निर्माण कराए जाने निर्देश दिया।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *