Kanpur Dehat:सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती : डीएम नेहा जैन

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के मंगलपुर में आर्य भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रतिभा अलंकरण समारोह का शुभारंभ डीएम नेहा जैन व विधायक पूनम संखवार ने किया। इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद बच्चों का मनोबल बढ़ाने के डीएम नेहा जैन ने कविता की पंक्तियों को बोलते हुए कहा कि “असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करों, कुछ किये बिना ही जय-जय कार नही होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती‘‘,।

सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं –

प्रतिभा अलंकरण समारोह में आगे बच्चों को संबोधित करते हुए डीएम नेहा जैन ने कहा कि सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती अगर लगन के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। जिसका जीता जागता उदाहरण हम सभी के सामने हैं हमारे कानपुर देहात का नाम ही मात्र देहात है। यहां के कुशाग्र पाण्डेय ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना नाम द्वितीय स्थान पर अंकित कराकर जिले का नाम रोशन किया और किस बात को सिद्ध कर दिया कि सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती हैं।

कम नंबर मिलने पर नहीं होना चाहिए परेशान –

डीएम नेहा जैन ने कहा कि कम नंबर मिलने पर परेशान नहीं होना चाहिए। बल्कि जो कमी रह गई है उस पर विचार कर कड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए। जिन बच्चो को अच्छे नंबर मिले है, उन्हे कभी घमंड नहीं करना चाहिए और अधिक मेहनत कर इससे और अच्छे नंबर प्राप्त करने पर विचार करना होगा। इस दौरान डीएम नेहा जैन व विधायक पूनम संखवार ने हाई स्कूल में प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले कुशाग्र पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

यह भी हुए सम्मानित –

प्रतिभा अलंकरण समारोह में शिवम्, रितिक, अनुष्का, अंश, दिव्यांश, अनुराग, मनस्वी, तनिष्का, अक्षत, तनु, अनामिका, मौजवी, विकास, आदित्य, मो.रज़ा, उदय, भावना, चांदनी रागिनी, शिखा, सीनेट, अंजली, संगम, अनामिका, वंशिका, दीपक, अनुराग,अनिरुद्ध सहित अन्य छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभा अलंकरण समारोह का शुभारंभ डीएम नेहा जैन व विधायक पूनम संखवार ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *