Kanpur news: एमबीबीएस के छात्र की निर्मम हत्या..!

कानपुर के थाना बिठूर के अंतर्गत एक एमबीबीएस के छात्र की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


बताते चलें कि रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र साहिल सारस्वत (25) की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या की दी गई। साहिल का शव कॉलेज के बेसमेंट में पड़ा हुआ म‍िला। वही घटना की जानकारी पुलिस को साथी छात्रों ने दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी विजय ढुल व संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी पहुंचे साथी फॉरेंसिक टीम में मौके से साक्ष्य एकत्र किया है। इस दौरान डीसीपी व संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मृतक छात्र साहिल सारस्वत के रूम की छानबीन करते हुए उसके साथ रहने वाले उसके साथियों से पूछताछ भी करी है।


वही पूरी घटना को लेकर जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रामा मेडिकल कॉलेज मन्धना सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा समय लगभग 8:00 बजे सूचना दी गई की ओल्ड एमबीबीएस हॉस्टल के बेसमेंट में एक शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मौके पर उपस्थित छात्रों से पहचान कराया गया तो मृतक का नाम साहिल सारस्वत पुत्र बृजमोहन सारस्वत निवासी आशापुरी मंडी रोड मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष जो एमबीबीएस सेकेण्ड ईयर के छात्र होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *