अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,ली सेल्फी

अयोध्या,
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या में विकास कार्यों का जायजा लिया और हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन किए। इस माह में मुख्यमंत्री का तीसरी बार अयोध्या आगमन हुआ है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दो दिसम्बर और 21 दिसंबर को अयोध्या आगमन पर मंदिरों में शीश झुकाया था।

मुख्यमंत्री ने लता मंगेशकर चौक पहुंचकर यहां की खुबसूरती को निहारा और वीणा संग सेल्फी भी ली। इसके बाद रामपथ को देखा। प्रधानमंत्री के आमगन से पहले मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। रामपथ पर मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से भी सीएम ने हालचाल जाना।

योगी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। यहां रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि कहीं किसी प्रकार की कमी न हो। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *