मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानव-वन्य जीव संघर्ष प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

Human-Wildlife Conflict: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के ग्राम सिसैय्या चूरामणि में मानव-वन्य जीव संघर्ष में मृतकों तथा घायलों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मानव-वन्य जीव संघर्ष में प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मानव-वन्य जीव संघर्ष के निवारण के लिए जनप्रतिनिधियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाघरा नदी के कछारी क्षेत्रों में हिंसक वन्य जीवों के हमलों से वे व्यक्तिगत रूप से अत्यन्त दुखी हैं और वन विभाग के मंत्रियों को प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के लिए भेजा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में संचालित किये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 05 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और अधिकारियों की टीम शेष भेड़ियों को शीघ्र ही पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग की टीमें 04 ड्रोन कैमरों के साथ निगरानी कर रही हैं और जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, वन विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित किया गया है और इसके अन्तर्गत जनहानि पर 05 लाख रुपये तथा नियमानुसार अहेतुक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए पात्र व्यक्तियों के दरवाजा विहीन आवासों में दरवाजे लगाये गये हैं और प्रकाश की व्यवस्था हेतु सोलर लाइट लगायी गयी है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *