Chandrashekhar Azad: उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ट्विटर X पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ट्विटर X पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी कोतवाली में तैनात महिला दरोगा को काफ़ी समय से परेशान कर रहे शोहदे द्वारा पूर्व में कई बार धमकाने और न मानने पर अपने साथियों के साथ घर से ले जाकर बंधक बनाकर केस वापस लेने का दवाब बनाने का मामला उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोलने वाला है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी कोतवाली में तैनात महिला दरोगा को काफ़ी समय से परेशान कर रहे शोहदे द्वारा पूर्व में कई बार धमकाने और न मानने पर अपने साथियों के साथ घर से ले जाकर बंधक बनाकर केस वापस लेने का दवाब बनाने का मामला उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के तमाम दावों की… pic.twitter.com/c0nytWK3oK
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 17, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ जी के राज में उत्तर प्रदेश की विफल कानून-व्यवस्था को छिपाने और जनता को बरगलाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा बोला झूठ “16 साल की बच्ची भी गहने लेकर रात 12 बजे भी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चल सकती है” आज नासूर बनता जा रहा है। “झूठ के पाँव नहीं होते”
राजधानी लखनऊ में ही महिला पुलिस घर में ही सुरक्षित नहीं तो पूरे उत्तर प्रदेश में आम महिलाएँ सुरक्षा की उम्मीद कैसे कर सकती हैं।






