Kanpur News: जिलाधिकारी के गुस्से से खुला राज, डॉक्टर ने कहा – सुबह से नहीं आया कोई मरीज!”

कानपुर : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को बिरहाना रोड स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (के.पी.एम.) का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें कई खामियाँ उजागर हुईं। इस दौरान आरोग्य मेला की वास्तविक स्थिति भी सामने आई। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने रजिस्टर में 16 फरवरी 2025 के बजाय 17 फरवरी 2025 की तारीख अंकित पाई और रजिस्टर में 24 मरीजों के नाम दर्ज थे। जब जिलाधिकारी ने इन मरीजों से फोन पर संपर्क किया, तो पाया गया कि अधिकांश मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर आए ही नहीं थे। इस पर चिकित्साधिकारी डा. दीप्ती गुप्ता ने स्वीकार किया कि सुबह से कोई मरीज नहीं आया और रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियाँ गलत थीं।

इसके बाद जिलाधिकारी ने दवाइयों के दुरुपयोग की आशंका जताई और मुख्य चिकित्साधिकारी को दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर का मिलान करने का निर्देश दिया। साथ ही, नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी दस्तावेज़ों को जांच के लिए अपने संरक्षण में लेने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थिति शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों के खिलाफ है और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से रिपोर्ट भी मांगी और बताया कि इस तरह की गड़बड़ियाँ जनता की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर डाल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *