IIT कानपुर की डिजिटल क्रांति: अब देश के हर कोने तक पहुंचेगी प्रीमियम पोस्टग्रेजुएट शिक्षा

कानपुर,उच्च शिक्षा के परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाते हुए आईआईटी कानपुर ने ऑनलाइन स्नातकोत्तर कार्यक्रमों को देशभर के विद्यार्थियों के लिए सुलभ कर दिया है। तकनीकी शिक्षा में अपनी दृढ़ता और नवाचार के लिए पहचाना जाने वाला यह संस्थान अब एम.टेक., एम.एससी. और पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा रहा है। लक्ष्य साफ है—आईआईटी स्तर की शिक्षा को सीमाओं से परे ले जाकर हर उस विद्यार्थी तक पहुंचाना, जो उच्च गुणवत्ता वाले अध्ययन का सपना रखता है।

पिछले छह दशकों से ‘डेप्थ, डिसिप्लिन और इनोवेशन’ का पर्याय बन चुके आईआईटी कानपुर ने इस पहल को समावेशी उत्कृष्टता की दिशा में बड़ा कदम बताया है। संस्थान ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध होने का अर्थ यह नहीं कि इसकी कठिनाई या मानकों में कोई कमी होगी। सभी कार्यक्रमों को वही अकादमिक कड़ाई और मूल्यांकन प्रणाली के अनुरूप तैयार किया गया है, जो ऑन-कैंपस पाठ्यक्रमों में लागू होती है। यह सभी पाठ्यक्रम संस्थान की शैक्षणिक परिषद (Senate) के दिशानिर्देशों के अंतर्गत संचालित होंगे।

विशेष बात यह है कि करीब 85 प्रतिशत सामग्री आईआईटी कानपुर के नियमित प्राध्यापकों और दीर्घकालिक अतिथि शिक्षकों द्वारा तैयार की गई है। उद्योग विशेषज्ञों की सीमित भागीदारी से पाठ्यक्रमों में वास्तविक जीवन के अनुभवों का संतुलित समावेश किया गया है। मूल्यांकन को लेकर भी संस्थान ने ट्रांसपेरेंसी और निष्पक्षता पर जोर दिया है। कुल अंकों का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा प्रत्यक्ष परीक्षा से जुड़ा होगा, जो देशभर के अधिकृत परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

ऑनलाइन शिक्षा में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक माना जाता है, लेकिन आईआईटी कानपुर ने वर्चुअल लैब, डिजिटल सिमुलेशन और प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग जैसे आधुनिक टूल्स जोड़कर इसे आसान बनाया है। जहां फिजिकल लैब की आवश्यकता होगी, वहां हाइब्रिड मॉडल के तहत कैंपस सत्र या क्षेत्रीय संस्थानों से सहयोग लिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी नौकरी के साथ भी पढ़ाई सुगमता से जारी रख सकें।

आईआईटी कानपुर ने स्पष्ट किया है कि ये ऑनलाइन कार्यक्रम सेल्फ सस्टेनिंग मॉडल पर आधारित हैं। इनमें शुल्क संरचना इस तरह तय की गई है कि डिजिटल ढांचे, सुरक्षित मूल्यांकन प्रणाली और पाठ्यक्रम के सतत सुधार का व्यय वहन किया जा सके। संस्थान का उद्देश्य व्यावसायिक लाभ नहीं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और ईमानदारी को दीर्घकालिक रूप से बनाए रखना है।

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

अभ्यर्थियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है—

• आईआईटी कानपुर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी: 16 नवम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

• प्रवेश परीक्षा से मुक्त अभ्यर्थी: 2 दिसम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही जनवरी 2026 बैच के लिए विशेष Inaugural Batch Offer भी जारी है, जो सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगा।

 

 

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *