Kanpur News:नेपाल में बेचते थे बाइक और बुलेट, 11 आरोपी गिरफ्तार

Kanpur Crime News: क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। शहर के रेलबाजार, गोविंदनगर और फजलगंज थाना क्षेत्रों में दबिश देकर पुलिस ने 11 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 13 दोपहिया वाहन— जिनमें आठ बाइक, दो बुलेट और तीन स्कूटी शामिल हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह शहर के अलग-अलग इलाकों से वाहन चोरी कर बहराइच के रास्ते नेपाल में बेच देता था। वाहन चुराने के लिए इनके पास टी-हैंडल एनएलकी और पुरानी चाबियों का कलेक्शन मिला है, जिनकी मदद से ये मिनटों में लॉक तोड़ देते थे।

जेपीसी अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि वाहन चोरी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सर्विलांस की मदद से रेलबाजार में जाजमऊ पुरानी चुंगी के सैय्यद फैजल (29), नवाबगंज के मुरली निषाद (23) और मैफदनगर निवासी फैसल (20) को पकड़ा गया।

वहीं फजलगंज में चकेरी के रेहान खान (21) और उन्नाव निवासी काजी फैज (22) को गिरफ्तार किया गया। गोविंदनगर की टीम ने बर्रा के जगजोत सिंह (20), शिवम शास्त्री (27), आर्यन निषाद (18), जीतू (18), गुजैनी के हर्षित सैनी (18) और अंबेडकरनगर के अबरार अंसारी (42) को दबोच लिया। अबरार वर्तमान में जूही के परमपुरवा में रह रहा था।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी 18 से 42 वर्ष की आयु के हैं, जिनमें से अधिकतर 18 से 23 वर्ष के युवा हैं। तीन युवक तो महंगे शौक पूरे करने के लिए अपराध की दुनिया में उतर गए। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *