कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र के पनका गांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वीडियो में एक युवक सड़क के बीचों-बीच एक बेजुबान अजगर को चाकू से बेरहमी से काटता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि द स्टेट खबर.कॉम नहीं करता है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि युवक अजगर को सड़क पर डालकर पहले अपने पैरों से दबाता है और फिर चाकू से उस पर वार करना शुरू कर देता है। अजगर तड़पता हुआ दिखाई देता है, लेकिन युवक लगातार उसे नुकसान पहुंचाता रहता है। वीडियो में आसपास कुछ लोग मौजूद भी दिखते हैं, लेकिन कोई भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं करता। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि इस तरह की क्रूरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
थाना प्रभारी पनकी ने बताया कि सोशल मीडिया के ज़रिए एक व्यक्ति द्वारा अजगर को चाकू से काटने की सूचना मिली, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचा कर व्यक्ति के बारे पूछताछ की तो पता चला व्यक्ति का नाम बृजेश निवासी पनका बहादुर नगर उम्र करीब 40 वर्ष है। आरोपी बृजेश की तलाश की जा रही है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





