कानपुर देहात में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय को किया गया सम्मानित

कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर रही आईएएस सौम्या पांडे को जल शक्ति मंत्रालय नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित जल प्रहरी सम्मान समारोह -2023 में कानपुर देहात में जल संरक्षण पर किये गये उत्कृष्ट कार्यो को लेकर सम्मानित किया गया। 

जनमानस के सहयोग से हो पाया था संभव –

कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर रही आईएएस सौम्या पांडे इस समय अपर श्रम आयुक्त के पद पर कार्यरत है। दिल्ली में सम्मान पाने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए यह कार्य जनमानस के सहयोग से संभव हो पाया था। इस लिए सम्मान मेरे साथ-साथ जनमानस का भी है। इसलिए मैं कानपुर देहात के प्रत्येक व्यक्ति का आभार प्रकट करती हूं।

12700 करोड़ लीटर पानी किया गया था संरक्षित-

आईएएस सौम्या पांडे ने बताया की जनपद कानपुर देहात में उनके कार्यकाल में एक “जल अभिषेक कार्यक्रम” का संचालन किया था। इस प्रयास से 12700 करोड़ लीटर पानी को संरक्षित किया गया था।  उन्होंने सरकारी भवनों में रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम, तालावो का सुन्दरीकरण,वृक्षारोपण आदि व पांडु नदी एवं सिंगूर नदियों का जीर्णोद्धार गया था। साथ ही आम जनमानस के साथ जल चौपाल व विद्यालयों में बच्चो के साथ जल संरक्षण पर विभिन्न कार्यक्रम कर जन जागरूकता अभियान संचालित किये गये थे। कानपुर देहात में जल संरक्षण पर किये गये उत्कृष्ट कार्यो को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान उन्हें अत्यधिक प्रोत्साहित करेगा।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *