कानपुर,
कानपुर देहात में इटावा लोकसभा से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमे वह मंच पर खड़े होकर फर्जी मतदान करने का तरीका बता रहे हैं। वही मंच पर मौजूद पदाधिकारी तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि thestatekhabar.com नही करता है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सिकंदरा का बताया जा रहा है। जहां पर बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने मंच से कहा कि जो वोटर बाहर हैं उनको फोन करके बुला लेना आ जाए तो उनका वोट डलवा देना और जो ना आए उनका खुद ही वोट डाल देना। इस बाद कहा रहे है कि ताली तो बजाओ और कुछ तो करो। यह चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। नए भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा दो।
वही इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष के नेता सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर हमला बोलते हुए सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। इस साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा फर्जी वोट डालने की सीख देने को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।