IMD Alert:उत्तर छत्तीसगढ़ में कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर जिले में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसी बीच मंगलवार को राजधानी में हल्की बौछारें पड़ीं, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में ठीक- ठाक वर्षा हुई, जिसमें सर्वाधिक 15 सेमी वर्षा कुसमी में, जबकि अन्य क्षेत्रों में इससे कम वर्षा हुई.
रायपुरः- छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिण इलाके में मानसून की गतिविधियां अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिखाई दे रही हैं, लेकिन उत्तर में अब भी इसकी सक्रियता जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में अभी कुछ जिलों में अच्छी वर्षा होने के आसार हैं. वहीं राजधानी में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान भी बढ़ने के संकेत दिख रहे हैं. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार, बुधवार को दिन में बादल खुलेंगे, जिससे तापमान बढ़ेगा और रात में उमस का अहसास होगा.
उत्तर छत्तीसगढ़ में कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर जिले में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसी बीच मंगलवार को राजधानी में हल्की बौछारें पड़ीं, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में ठीक- ठाक वर्षा हुई, जिसमें सर्वाधिक 15 सेमी वर्षा कुसमी में, जबकि अन्य क्षेत्रों में इससे कम वर्षा हुई. प्रदेश में सर्वाधिक 32.3 डिग्री तापमान सुकमा में, जबकि 20.8 डिग्री न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया.
उत्तर- पूर्व छत्तीसगढ़ और उससे लगे झारखंड के ऊपर एक अवदाब स्थित है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में चिन्हित निम्न दाब में परिवर्तित होकर उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंचने की संभावना है. एक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर देहरादून, ओरई, अवदाब के केन्द्र, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.
अधिकतम तापमान के औसत
मौसम विभाग के पिछले तीस वर्षों के अधिकतम तापमान के औसत के अनुसार प्रदेश में वर्तमान स्थिति में सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान औसत से कम है. आंकड़ों के अनुसार, यह पेंड्रा रोड में 4.4 डिग्री, अंबिकापुर में 3.2 डिग्री, बिलासपुर में 2.6 डिग्री, रायपुर में 1.8 डिग्री, दुर्ग में 0.7 डिग्री और जगदलपुर में सामान्य औसत से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान कई क्षेत्रों में सामान्य से कम तो कहीं सामान्य से अधिक है. जगदलपुर में यह सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि पेंड्रा रोड में यह 1.3 डिग्री, दुर्ग में 1.2 डिग्री, रायपुर में 1.1 डिग्री, अंबिकापुर में 0.9 डिग्री और बिलासपुर में 0.6 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है.