भाजपा ही है जो आज मंदिर का निर्माण होने जा रहा है पूरा -प्रदेश महामंत्री

कानपुर देहात में बीजेपी पार्टी कार्यालय माती में भाजपा पदाधिकारी के साथ प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर की स्वायत्तता अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए जुटे रहे। उस अनुच्छेद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाप्त कर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। समर्पण और सेवा का जो बीज डा. मुखर्जी ने जनसंघ के रूप में बोया था। वह आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भाजपा के रूप में पुष्पित पल्लवित हो रहा है।

प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि भगवान राम का मंदिर शताब्दियों से संघर्ष का पर्याय बना हुआ था। भगवान राम के मंदिर को बनाने का मार्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ। हम भारत में रहकर भगवान राम का मंदिर नहीं बन पा रहे थे। यह भाजपा की ही देन है। जो आज मंदिर का निर्माण पूरा होने जा रहा है।

प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विश्वकर्म योजना प्रारंभ की जा रही है इस योजना के अंतर्गत बढ़ई ,दर्जी ,नाई ,कुम्हार सहित 18 प्रकार के कामगारों को प्रशिक्षण एवं लोन देने का काम सरकार स्थानीय स्तर पर करने जा रही है। इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता ऐसे कामगारो को सहयोग प्रदान करेंगे। मोदी एवं योगी सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया गया हर घर को कनेक्शन देने का काम मोदी सरकार द्वारा किया गया। शौचालय योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर को शौचालय उपलब्ध कराया गया। आयुष्मान कार्ड हर गरीब को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे 5 लाख तक का इलाज किया जा सके।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला एमएलसी अविनाश सिंह चौहान विधायक पूनम संखवार राजेश तिवारी विनोद कटियार अनिल शुक्ला वारसी डॉक्टर सतीश शुक्ला राजेंद्र सिंह राजू बंसलाल कटियार राजेश सचान श्याम सिंह सिसोदिया मदन पांडे राहुल अग्निहोत्री बबलू शुक्ला विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *