कानपुर देहात के रसूलाबाद में भैसायां गांव में कई समस्याओं का निस्तारण न होने से नाराज 63 हिंदू बंगाली विस्थापित परिवार भूख हड़ताल पर बैठ गए। जानकारी होने पर तहसीलदार व एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर कहीं भूख हड़ताल समाप्त हो सकी।
लेखपाल और कानूनगो पर लगाए आरोप –
भूख हड़ताल पर बैठे विस्थापित परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आवंटित हुई जमीन पर तहसील प्रशासन ने उन्हें कब्जा नहीं दिलाया है। लगभग 18 परिवारों को भूमि अभी तक नहीं मिली। वहीं,14 परिवारों की भूमि पर भूमाफिया अभी तक कब्जा किए हैं। राशन कार्ड व सिंचाई के लिए पानी जैसी अनेक प्रकार की समस्या बनी हुई है। विस्थापित परिवार के लोगों ने कहा कि जब समस्याओं को लेकर शिकायत की गई तो लेखपाल और कानूनगो ने फर्जी निस्तारण भी दिखा दिया है। वही विस्थापित परिवार के भूख हड़ताल पर बैठे होने की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार व एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता कर समझने का प्रयास किया और जल्द से जल्द उनके समस्या का निस्तारण कराया जाने का भरोसा भी दिलाया है। तब जाकर कहीं विस्थापित परिवार ने भूख हड़ताल खत्म की हैं।
समस्याओं का जल्द कराया जाएगा समाधान –
वहीं,एसडीएम रसूलाबाद ने बताया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। इस साथ ही लेखपाल और कानूनगो पर परिवारों में जो आरोप लगाए हैं उनकी भी जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।