Kanpur crime news:कानपुर देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या की एक घटना का खुलासा किया है। थाना सिकंदरा पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रान्जुल उर्फ गोलू, नवनीत उर्फ भोलू और अभिजीत उर्फ बाबू शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि अभियुक्तों ने पंकज कटियार नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और उसका शव नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3,60,000 रुपये नगद, 13 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, मृतक का आधार व पैन कार्ड, टैब, मोबाइल, चार्जर, बायोमेट्रिक मशीन, आरसी, बीमा प्रपत्र, पेन्ट शर्ट, बांका लोहा (आलाकत्ल) और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर प्लस बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि घटना 18 अगस्त को हुई थी, जब पंकज कटियार अपने साथ 3.60 लाख रुपये लेकर जा रहा था। अभियुक्तों ने पंकज को लूटने के लिए प्लान बनाया और नहर पटरी पर उसकी हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी।जिसमें प्र.नि. महेश कुमार, तबारक अहमद,चरण सिंह,गौरव कुमार और धीरज सिंह शामिल थे।