Kanpur Dehat News: कानपुर देहात की सीजेएम कोर्ट माती जेल से पेशी पर लाया गया दुष्कर्म का आरोपी पवन उर्फ गुड्डू शुक्रवार को सिपाही रूपेंद्र को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। घंटों मामले को दबाने में जुटी पुलिस ने थक हार कर पूरे मामले की जानकारी देर रात एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति को दी। वही पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार होने की जानकारी होते ही एसपी ने लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस साथ ही पुलिस अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस व एसओजी की दो टीमें लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से आजमगढ़ के फूलपुर निवासी पवन उर्फ गुड्डू अपने परिवार के साथ कानपुर के मसवानपुर में रहते था। 25 फरवरी 2021 को आरोपित अपनी चचेरी बहन जो की कानपुर देहात के अकबरपुर में रहती है। उसके यहां पर आया हुआ था। इस दौरान पवन घर के बाहर खेल रही अपनी भांजी को बहलाकर खेत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। गंभीर हालत में उसे छोड़कर फरार हो गया था। जिसके बाद किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी को पुलिस ने घटना के दूसरे ही दिन मुठभेड़ में तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वही पूरे मामले को लेकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही लापरवाही के दोषी पाए गए इंस्पेक्टर लाखन सिंह के अलावा लॉकअप के दीवान राजेश कुमार और उसे पेशी पर ले जाने वाले आरक्षी रूपेंद्र को निलंबित कर दिया गया है।
Kanpur Dehat: देखती रह गई पुलिस, चंद मिनट में रफूचक्कर हो गया दुष्कर्म का आरोपी, तलाश में जुटीं पुलिस व एसओजी टीम
