इंसानियत शर्मसार:- Kanpur में परिजनों को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक पर ले गए बच्ची का शव

Kanpur News:कानपुर में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कल्याणपुर सीएचसी में एंबुलेंस ना मिलने पर परिजन मासूम बच्ची का शव बाइक से ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। तो वही अधिकारी वायरल वीडियो को लेकर किसी भी प्रकार का बयान देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, thestatekhabar.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पनकी के गंभीरपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार को 6 साल की मासूम बच्ची करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई थी। जिस पर परिजन आनन-फानन में आराध्या को लेकर कल्याणपुर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची को मृत घोषित करने के बाद शव को ले जाने के लिए काफी देर तक कल्याणपुर सीएचसी में एंबुलेंस के लिए परिजन हाथ पैर मारत रहे और आखिर में थक हार कर परिजन बाइक से ही मासूम के शव को लेकर घर के लिए निकल गए। इस दौरान अस्पताल में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं वायरल हो रहा है वीडियो को लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वही कल्याणपुर सीएचसी प्रभारी का कहना है कि सीएचसी में शव को घर भेजने के लिए एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *