संवाददाता -आलोक त्रिपाठी
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में भोगनीपुर तहसील के समाधान दिवस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला आंखों में आंसू लिए समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही है कि “अधिकारियों ने उसकी शिकायत को नहीं सुनी और उसके प्रार्थना पत्र को फेंक दिया और कहा कि यहां से भाग जाओ”। वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी कानपुर देहात ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी है।
बताते चलें कि शनिवार को भोगनीपुर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान जनता की शिकायत सुनने के लिए क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, एडीएम,एसडीएम व अन्य विभाग के अधिकारी समाधान दिवस में मौजूद थे। इस दौरान भोगनीपुर के ग्राम करियापुर निवासिनी सावित्री समाधान दिवस के मौके पर उनकी जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर पुलिस कर्मियों की शिकायत को लेकर पहुंची थी।
सावित्री का आरोप है कि समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों ने उनकी पूरी शिकायत भी नहीं सुनी और उनका प्रार्थना पत्र फेंक दिया और कहा कि पुलिस पर झूठा आरोप लगाती हो यहां से भाग जाओ। सावित्री ने कहा कि अभी मेरे साथ चल और देख लो चल के पुलिस बाहर बैठी है और अंदर काम चल रहा है। सावित्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी उनकी नहीं सुन रहा है। जब कि जिस जमीन पर पुलिस जिस वक्त का कब्जा करा रही है।उस जमीन का पट्टा सरकार ने उसके परिवार को किया था।
वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस पर लग रहे आरोपों को देखते हुए पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। और जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।