संवाददाता- आलोक त्रिपाठी
Kanpur Dehat viral video:कानपुर देहात के थाना गजनेर के अंतर्गत एक युवक के द्वारा गाय को क्रूरता से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक युवक लाठी से गाय को जमकर पीट रहा था। वही पास में खड़े किसी एक अन्य व्यक्ति ने गाय की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गजनेर पुलिस ने छानबीन शुरू करी। तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक गजनेर के ग्राम खनपना में रहने वाला सरपंच सिंह है। पुलिस ने तत्काल पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया और घायल गाय के इलाज के लिए पुलिस ने पशु डॉक्टर को सूचना दी। वही सूचना पर पहुंचे पशु डॉक्टर ने गाय का उपचार किया।
वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई गई। तो वह कानपुर देहात के गजनेर के ग्राम खनपना का बताया गया। पुलिस टीम ने वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।