कानपुर देहात। कानपुर–झांसी हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह अचानक हलचल मच गई, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम बम निरोधक दस्ते (BDDS) और औरैया पुलिस के साथ पहुंची। टीम ने पहुंचते ही पूरे परिसर को घेर लिया और एक-एक हिस्से की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी कथित हथियार तस्करी से जुड़े एक पेट्रोल पंप संचालक नेटवर्क की कड़ियां तलाशने के लिए की गई। पंप संचालक औरैया निवासी हैं और देर रात से ही उनके करीब 15 ठिकानों पर लगातार NIA की छापेमारी जारी है। उनके औरैया में मौजूद सभी प्रतिष्ठानों की भी तलाशी चल रही है।
पेट्रोल पंप पर कार्रवाई के दौरान टीम ने कर्मचारियों और मैनेजर को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान BDDS की टीम ने पंप के फ्यूल टैंकों, ऑफिस, स्टोर रूम से लेकर बैकयार्ड तक हर स्थान की सघन जांच की। जांच पूरी होने के बाद NIA टीम पेट्रोल पंप के मैनेजर को अपने साथ ले गई।
पंप संचालक का आपराधिक इतिहास भी पुलिस के रडार पर है। बताया जा रहा है कि वह पुराना हथियार तस्कर रहा है और पंजाब की जेल में भी सजा काट चुका है। यही कारण है कि एक साथ कई ठिकानों पर NIA के पहुंचने से माना जा रहा है कि मामला बेहद गंभीर है और किसी बड़े नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल NIA टीम औरैया व कानपुर देहात में लगातार दबिशें दे रही है। मैनेजर से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के संकेत मिल सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी इस बड़ी कार्रवाई से हलचल तेज है।






