नशे और महंगे शौक के लिए करते थे लूट, दो गिरफ्तार

कानपुर। नशे की लत और महंगे शौक पूरे करने के लिए दंपती से लूट का प्रयास करने वाले दो शातिर आरोपियों को कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में लूट की वारदातों को स्वीकार किया है।

पुलिस के अनुसार, रविवार को शारदानगर निवासी संदीप अपनी पत्नी प्रियंका और बच्चों के साथ मकसूदाबाद से घर लौट रहे थे। बारा सिरोही के पास पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर प्रियंका का पर्स छीनने का प्रयास किया। झपट्टे के दौरान दंपती बच्चों समेत सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान आरोपियों की बाइक अनियंत्रित हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से बाइक पर पीछे बैठे एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान मंगलवार को फरार दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कल्याणपुर निवासी सागर सैनी और मकसूदाबाद निवासी अमन सविता के रूप में हुई है।

कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने नशे की लत और महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। सागर सैनी के खिलाफ पहले से पांच और अमन सविता के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *