जो जानते हैं और विश्वास करते हैं कि प्रभु राम हैं वे आएंगे-आचार्य सत्येंद्र दास

अयोध्या,
अयोध्या में 22 जनवरी का दिन को उत्सव का रूप देने में जहां जिला प्रशासन के साथ-साथ मंदिर प्रशासन जुटा हुआ है। तो वही देशवासियों के साथ-साथ देश के समस्त साधु संतों में भी खुशी देखने को मिल रही है। सभी जगह पर सिर्फ और सिर्फ प्रभु श्री राम के नाम की गूंज है और सब की की जुबान पर सिर्फ एक ही बात है कि वह प्रभु श्री राम हैं और वे आएंगे। वही राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जो राम को नहीं मानते और उनके अस्तित्व को नहीं स्वीकारते वह आए चाहे नहीं आए।

तमाम समस्याएं रहीं लेकिन अब समस्याएं खत्म हो गई –

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भगवान राम 28 वर्षों तक तिरपाल में रहे। तमाम समस्याएं रहीं लेकिन अब समस्याएं खत्म हो गई हैं। अब 22 तारीख को राम लला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी और मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात कोई और हो ही नहीं सकती है। 22 जनवरी को वर्षों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है।

मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं –

उन्होंने कहा जब भगवान राम 14 वर्ष का वनवास समाप्त करके अयोध्या आ गए तो मुझे यकीन था कि यह कठिनाइयां ज्यादा दिन की नहीं हैं। 28 वर्षों तक राम लला तिरपाल में रहे लेकिन अब वे जब भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो वह दृश्य बहुत अद्भुत होगा। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो इस दृश्य को देख सकूंगा। प्रभु श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे।

सभी के लिए खुला है प्रभु श्री राम का दरबार –

उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का दरबार सभी के लिए खुला रहता है प्रभु श्री राम किसी में कोई भेदभाव नहीं करते हैं। इस लिया जिसकी आस्था हो,जो जानते हैं और विश्वास करते हैं कि प्रभु श्री राम हैं वे आएंगे। लेकिन जो राम को नहीं मानते और उनके अस्तित्व को नहीं स्वीकारते उन्हें आने की ज़रूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *