Weather Update :उत्तर प्रदेश में 46 जिलों में बिजली गिरने की संभावना CSA ने जताई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश के 15, जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना –
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना –
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
अभी कुछ दिन और होगी बारिश –
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी में और पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। 18 और 19 जुलाई को यूपी में बारिश की संभावना है। 20 और 21 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।