Cm yogi adityanath news:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रदेशस्तरीय बैठक में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और आगामी पर्व-त्योहारों की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिग के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था और सतत संवाद के कारण हाल के वर्षों में प्रदेश में सभी पर्व-त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो रहे हैं। आगामी बरावफात, अनन्त चतुदर्शी,गणेश उत्सव, पितृ पक्ष और शारदीय नवरात्र के अवसर पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील समय होने के कारण पुलिस प्रशासन को 24×7 सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए और माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व और त्योहार खुशियों का अवसर होते हैं और हर व्यक्ति को उल्लास-उमंग और आह्लाद में रहने का अधिकार है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं और शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए।