Kanpur news: प्रयागराज में होने वाले माघ मेले के दौरान संगम पर गंगा की स्वच्छ जल धारा के लिए कानपुर देहात की 18 फैक्टरियां 24 दिन बंद रहेंगी। शाही स्नान को देखते हुए देखते हुए फैक्टरियों का प्रदूषित पानी को रोकने के लिए आदेश जारी किया गया है।
बताते चलें कि कानपुर देहात में कई फैक्टरियों में उत्पादन के बाद बचा तरल कचरा ट्रीटमेंट के बाद पानी के माध्यम से नालों में जाता है। यह नाले रिंद, सेंगुर व नोन नदी से जुड़े हैं। रिंद व नोन यमुना में मिलकर संगम में गंगा से मिली है। जिले में कुल 18 जल प्रदूषणकारी फैक्टरियां संचालित हैं। इन फैक्टरियों से निकलने वाला पानी मानकों के अनुरूप शोधित नहीं हो पाता है। जिसके चलते संगम में पानी काला दिखता है। शाही स्नान के दौरान देश व विदेश के लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं। संगम की जलधार स्वच्छ निर्मल रहे इसके लिए फैक्ट्रियों का गंदा पानी पहले से रोक दिया जाता है। अपर मुख्य सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग-7 ने 18 जल प्रदूषणकारी इकाइयों का दूषित पानी रोकने का आदेश दिया है।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि शासनादेश के अनुसार 18 जल प्रदूषणकारी इकाइयों को नोटिस दी गई है। इस साथ ही निगरानी समिति भी बनाई गई है। यह 18 फैक्टरियों व अन्य छोटी पानी बहाने वाली फैक्टरियों की निगरानी की जाएगी। शाही स्नान के दौरान ये फैक्टरी संचालित मिली तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।