भाजपा बातें,वादे और जनता को गुमराह करने में है माहिर -अनिल दुबे

आगरा, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय लोकदल अपने संगठन को मजबूत कर रहा है अभी उत्तर प्रदेश कमेटी का गठन कर जिला अध्यक्ष फ्रंटल संगठनों आदि की नियुक्तियां कर दी गई हैं जिला अध्यक्षों, फ्रंटल संगठन को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को कहा गया है।
अनिल दुबे होटल कनक पैलेस में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समरसता अभियान के तहत गांव गांव जा रहे हैं और 1600 गांवों तक उनका पहुंचने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय लोकदल प्रवक्ता ने कहा है कि इस समय किसानों की स्थिति बेहद खराब है गन्ने का समर्थन मूल्य पिछले कई सालों से नहीं बढ़ाया गया है। जबकि जबकि सरकारी आकलन के अनुसार ही गन्ने पर लागत 311 रुपए प्रति कुंतल आ रही है और समर्थन मूल्य ₹450 से अधिक होना चाहिए। जो कि पिछले 6 वर्ष से ना के बराबर बढ़ाया गया है। अनिल दुबे ने कहा है कि यदि 23 दिसंबर किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती तक अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना, किसानों के बिजली बिल की माफी नहीं की तो राष्ट्रीय लोकदल 26 दिसंबर को लखनऊ में बडा धरना प्रदर्शन करेगा।
अनिल दुबे ने आगे कहा कि भाजपा नेता और भाजपा की सरकार सिर्फ बातें करती हैं झूठ बोलकर जनता को गुमराह करती हैं काम की कोई भी बात वह नहीं करते हैं और न हीं अपनी उपलब्धि बता पाते हैं ,उपलब्धि सिर्फ नफरत की बताते हैं यह सरकार , किसानों- नौजवानों , गरीब और मध्यम वर्ग के साथ धोखा कर रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना ,मिजोरम आदि राज्यों में हुए चुनाव परिणाम ने परिवर्तन का पूर्ण संकेत दे दिया है और देश की जनता केन्द्र में भी परिवर्तन चाहती है ।
इस अवसर पर रालोद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अनिल दुबे का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया पगड़ी बांधी व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, पूर्व महानगर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला,वरिष्ठ नेता रविंद्र मिश्र, किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महामंत्री डॉ रुपेश चौधरी ,युवा रालोद के जिला अध्यक्ष मयंक खरवार, गंगाराम पैहलवार रणधीर सिंह काका ,केपी चाहर, अन्नू पहलवान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *